आपको बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के घनसाली में लापता विवाहित का एक मामला सामने आया है। जिसमें लापता विवाहित का सामान और सुसाइड नोट त्रिवेणी घाट गंगा किनारे से बरामद किया गया है। सूचना मिलने के बाद विवाहित के परिजन और पुलिस मौके पर पहुचे लेकिन अभी तक युवती का कोई भी पता नहीं लगाया गया है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि 24 साल की मंजू पांवर पत्नी दीपक ग्राम तुंग पोस्ट बाजियाल गांव की रहने वाली थी। बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे वह घर से लापता हो गई थी। पत्नी की गायब होने की रिपोर्ट पति ने घनसाली थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मंजू की खोजबीन करने के लिए पुलिस ने उसकी लोकेशन पता करने के लिए मोबाइल सर्विलांस पर लगाया था।
बीते कल सुबह मंजू की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली। जिसके बाद मंजू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें मंजू का ट्रॉली बैग और उसके अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला। सूचना मिलने पर त्रिवेणी घाट पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसके बाद मंजू की मां और उसके चाचा घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को सामान के अंदर से एक डायरी मिली जिसमें कि कई बातें लिखी थी।
पुलिस के मुताबिक मंजू ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसने लिखा है कि शादी के बाद बच्चा ना होने पर उसके पति और सास उसे ताने देते थे। मैं सबको छोड़ कर जा रही हूं। पुलिस ने इस मामले में अनहोनी की आशंका से गंगा तट पर लगे सारे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है।
READ ALSO: सैनिक पति की मौत के बाद पत्नी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर खत्म किया जीवन….