हल्द्वानी: हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है जहां, चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी के घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है। जो की एक मजदूर हैं। बताया जा रहा है की, मजदूर लालता प्रसाद की बेटी की 3 दिन बाद शादी होनी है, और घर में शादी की तैयारी चल रही थी और इसी दौरान घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिस से सिलेंडर की आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। और घर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
वहीं आग लगने की सूचना जा स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा बेटी की शादी का दहेज फ्रिज ,सोफा सेट, कूलर सहित अन्य दहेज के सामान और नगदी जलकर पूरी तरह से राख हो गई। आग लगने से हुए नुकसान के कारण सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि आग से मजदूर का 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। और फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटा है। वही बेटी की शादी से पहले घर में आग लगने से मजदूर के आगे अब संकट खड़ा हो गया है। और वो सदमे में हैं की तीन दिन बाद शादी है और केसे वो इतना समान ला पाएंगे।
Also Read This: IAF Group C Recruitment 2021: एयरफोर्स में ग्रुप C में 1500 पदों होगी भर्तियां..10वीं पास कर सकते हैं आवेदन..