उत्तराखंड: स्कूल में ‘दैवीय प्रकोप’, अचानक चीखने चिल्लाने लगी 29 छात्राएं, 3 छात्र हुई बेहोश

0
39 girl students suddenly started screaming in Champawat school
39 girl students suddenly started screaming in Champawat school (Image Credit: Social Media)

राज्य में एक बार फिर से मास हिस्टीरिया का मामला सामने आया है खबर चंपावत जनपद से है।जहां एक स्कूल में 29 लड़कियां अचानक से चीखने चिल्लाने और इधर-उधर भागने लगी।इसके साथ ही 3 अन्य छात्र भी बेहोश हो गए।घटना चंपावत जनपद के रीठा साहिब क्षेत्र में स्थित उत्कर्ष अटल स्कूल की है।

 घटना बीते मंगलवार को दोपहर के बाद की कक्षा संचालित होने के समय कक्षा नवी से लेकर 12वीं क्लास तक की लड़कियां तक की 29 लड़कियां एक-एक करके अचानक से चीखने चिल्लाने और रोने लगी।और एक-एक करके बेहोश होने लगी हालांकि स्कूल प्रशासन ने लड़कियों को संभाला जिसके बाद उनकी स्थिति थोड़ी सामान्य हुई।

अगले दिन बुधवार को फिर यही घटना हुई जिसमें पांच अन्य अन्य लड़कियां भी चीखने चिल्लाने और इधर उधर भागने जैसी हरकतें करने लगी।इससे पहले भी राज्य में बागेश्वर और चंपावत जनपद से स्कूली स्कूली छात्राओं के साथ ऐसे मामले सामने आए थे।

 स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया है जबकि अभिभावकों और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने इसे दैवीय प्रकोप बताया है।घटना को संज्ञान में लेते हुए सीईओ जितेंद्र सक्सेना का कहना है कि मास हिस्टीरिया से पीड़ित 29 छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित इलाज प्रदान किया जाए और पीड़ित लड़कियों को मास हिस्टीरिया के बारे में काउंसलिंग की जाए।

मास हिस्टीरिया से पीड़ित कोई भी व्यक्ति अचानक से रोने चिल्लाने और इधर उधर भागने जैसी हरकत करता है इसमें सर दर्द, पेट दर्द आदि समस्याएं भी देखने को मिलती है।मनोचिकित्सक विशेषज्ञों का कहना है कि मास हिस्टीरिया से पीड़ित व्यक्ति को हींग और प्याज काट कर उसे सूंघना चाहिए तथा साथ ही किसी खुले स्थान में ले जाकर उसकी सामान्य स्थिति लाने का प्रयास करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here