देहरादून में एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है जहां एक व्यापारी के 5 वर्षीय बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी मिली है की अपहरण और हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्चे के परिवारवालों को रो रोकर बुरा हाल है। जब आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ करी तो दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया जा रहा है की यह घटना विकासनगर क्षेत्र की है, जहां शंकरपुर में रहने वाले एक व्यापारी के 5 वर्षीय बेटे को दस लाख की फिरौती के लिए आरोपियों ने अगवा किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो मोहम्मद अनीस हसन जो की हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और वेल्डिंग मिस्त्री अनीस जो की सेलाकुई में रहता है, इन दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन पर लाखों का कर्जा बना हुआ था और उस कर्जा को चुकाने के लिए उन्होंने बच्चे को अगवा करने की योजना बनाई, दोनों बच्चे को अगवा कर अपने साथ ले जा रहे थे, लेकिन बच्चा बार-बार अपनी मां के पास जाने की जिद करने लगा , जिसके बाद आरोपियों ने बचे की गला दबा कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है की ये आरोपी मोहम्मद अनीस हसन कार चलाता है, और कुछ समय पहले उसकी मुलाकात वेल्डिंग मिस्त्री अनीस सलमानी से हुई थी, उन दोनो बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
आपको बता दें की आरोपी अनीस क्षेत्र के परचून व्यापारी पप्पू गुप्ता के घर के पास ही एक निर्माणाधीन मकान में गेट आदि बनाने का काम कर रहा था, और पप्पू गुप्ता का 5 साल का बेटा अभय दोनों आरोपियों से घुल-मिल भी गया था। मौके का फायदा उठाकर दोनों ने बच्चे को अगवा कर लिया और उसे घुमाने ले जाने के बहाने गाड़ी में बैठा दिया।
जब बहुत देर से बच्चा घर नहीं गया तो उसके घरवाले चिंता करने बैठे, उसके कुछ देर बाद उनके पास एक फिरौती का फोन आया, जिस पर उसने बताया की हमने बच्चे का अपहरण किया है। खबर मिली की आरोपी अनीस बच्चे को पहले अपने घर पांवटा ले गया, और बात में जब बच्चे के परिजनों ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बच्चा आरोपी वेल्डिंग मिस्त्री अनीस सलमानी का नाम बताया। फिर उसके बाद दोनों आरोपी बच्चे को सहारनपुर के देवबंद ले जा रहे थे, लेकिन जब बच्चा अपनी मां के पास जाने की जिद करने लगा, तो उसके बाद आरोपियों ने बच्चे को रास्ते में ही गला दबाकर मार दिया।
और उसके बाद आरोपियों ने बच्चे को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर देवबंद के पास पुल से नीचे फेंक दिया। और ये सब करते हुए उन्हें जरा भी पीड़ा नहीं हुई। और परिवारवालों ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की है।