पिथौरागढ़ – अभी – अभी एक खबर सामने आई है कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में धारचूला में काली नदी में एक बालक बह गया है, जिसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है।
देर रात बुधवार को सर्च अभियान चलाने के बाद भी अभी बालक का अभी पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि धारचूला के अमर सिंह हयाकिं का पुत्र पांच वर्षीय सार्थक ह्यांकि बुधवार को अपन दोस्त के साथ काली नदी में नहाने गया था, नहाते वक्त सार्थक की चप्पल नदी में बह गई थी जिसके बाद वह अपनी चप्पल को वापस लेने गया तो इसी बीच वह नदी में बह गया।
उसके दोस्त महेश जो कि 8 साल का हज उसने कोतवाली धारचूला में सूचना दी और एसआई विजय बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम काली नदी में धारचूला ,हाट निगालपानी कालिका बलुवाकोट में उसकी खोज कर रही है । अभी भी रेस्क्यू जारी है।