
उत्तराखंड में सुख सुविधाओं के अभाव के कारण और इलाज के लापरवाही के कारण किसी ना किसी मासूम को जान गंवानी पड़ती है ऐसा ही मामला एक बार फिर से ऋषिकेश से सामने आ रहा है जहा पर इलाज के दौरान 8 माह की बच्ची ने दम तोड़ दिया
बता दें कि ऋषिकेश चंद्रेश्वर गली 19 के निवासी राजकुमार अपनी 8 माह की बच्ची को लेकर अस्पताल गए थे बता दें कि उनकी 8 माह की बच्ची को उल्टी की शिकायत हो रही थी जिसके चलते हुए वह उसे निजी अस्पताल में लेकर गए।
बता दें कि निजी अस्पताल में उसे पीने की एक दवाई दी गई जिसके बाद उसे अगले दिन बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया बुधवार को 8 माह की बच्ची को लेकर उसके पिता और माता बाल रोग विशेषज्ञ के पास गए जहां पर उन्होंने बच्ची का आपातकाल सेवा में इलाज किया बता दें कि इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया
बता दें कि बीती रात बच्चे का आपातकाल सेवा में इलाज चल रहा था अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात बच्ची ने दम तोड़ दिया और वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने आपातकाल सेवा में हुए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है इसी मामले में 8 माह की बच्ची के पिता राजकुमार ने कोतवाली प्रभारी रवि सैनी के पास मुकदमा भी लिखाया है ।
संपूर्ण मामले मे चिकित्सा निरीक्षक पीके चंदोला ने कहा है की मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।