टिहरी गढ़वाल में कोरोना से रिकवरी रेट 99% पहुंचा, 421 संक्रिमितों में से 416 मरीज पूरी तरह ठीक…

0
99% covid-19 recovery rate in Tehri garhwal

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले में कोविड-19 मामलों में भारी गिरावट। अब जिले में मात्र 3 सक्रिय (active) मामले ही शेष है। इस समय जिले में कुल संक्रिमितों की संख्या 421 है, खुशखबरी यह है कि इनमें से 416 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। यानी जिले का रिकवरी रेट लगभग 99% तक पहुंच चुका है। टिहरी गढ़वाल में केवल 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आपको बता दें, टिहरी गढ़वाल राज्य में सबसे ज्यादा संक्रिमित जिलों में से एक था। यहां कोरोना का सबसे पहला मामला मई के तीसरे सप्ताह में दर्ज दिया गया था।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रिमितों की संख्या तब अचानक से बढ़ने लगी, जब देश के कई हिस्सों से 32,000 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों राज्य में वापस लौटे। आपको बता दें, अनूप नौटियाल राज्य में कोविड-19 डाटा का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कि पिछले कुछ हफ्तों से टिहरी गढ़वाल जिले में काफी अच्छा सुधार देखा गया है।

यह भी पढ़े: जल्द ही 8 लाख भारतीयों को कुवैत से बाहर निकाला जा सकता है, इसका कारण यह नया कानून होगा…

नौटियाल ने कहा कि “जिले ने चमत्कार कर दिखाया है। यहां लगभग 420 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन इनमें से 416 ठीक हो गए हैं। राज्य के बाकी जिले, टिहरी गरवाल जिला प्रशासन द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीतियों से सीख सकते हैं। मैं स्वास्थ्य अधिकारियों से अपील करता हूं कि इस बात पर शोध करें कि टिहरी गढ़वाल ने कैसे कोविड-19 मामलों को संभाला। जिसकी मदद से वहां रिकवरी रेट 99% तक पहुंच गया।”

इस समय राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या 3,124 है। हालांकि 2,524 लोग ठीक हो गये हैं। तो वहीं अब तक 42 लोग इस जानलेवा महामारी के कारण मारे गए हैं। इस समय राज्य में केवल 530 एक्टिव केस ही है। देश में कोरोना का डबलिंग रेट 23.52 दिन है, तो वहीं उत्तराखंड में देश के मुकाबले डबलिंग रेट 57.39 दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here