जोशीमठ से बाबा धीरेंद्र कृष्ण को बड़ी चुनौती अपनी शक्ति से जोशीमठ के टूटे घर और दरारे ठीक करके दिखाए

0
A big challenge to Baba Dhirendra Krishna from Joshimath by showing his power to fix the broken houses and cracks in Joshimath.
A big challenge to Baba Dhirendra Krishna from Joshimath by showing his power to fix the broken houses and cracks in Joshimath. (Image Credit: Social Media)

इन दिनों मीडिया में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारों को लेके चर्चा में है।बता दे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के पंडित है।और आजकल चर्चाओं में बने हैं ।

मीडिया में सुर्खियों में चल रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों नागपुर में हुई कथा के दौरान अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारों को सिद्ध करें साथ ही आरोप लगाया है कि वे चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैला रहे हैं।

जिसके बाद में वे नागपुर में अपनी कथा को छोड़कर चले गए थे लेकिन अब उन्होंने मीडिया के सामने चुनौती को स्वीकार कर लिया है हालांकि इस मामले में बहस अभी भी जारी है ।

बता दे की बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में प्रतिदिन लाखों लोग अपनी परेशानी लेकर आते हैं और लाखों लोगों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रति असीम श्रद्धा भी है ।

इसी क्रम में अब जोशीमठ में स्वामी श शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ और जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से प्रभावित इलाके को बचाने को लेकर मठ के वर्तमान समय के शंकराचार्य अव मुक्तेश्वर सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि हम उनके लिए फूल बिछाएंगे, हम उन्हें यह कहते हुए आमंत्रित करते हैं कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो।

इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपने चमत्कारों से हमारे जोशीमठ को बचाए।और अगर वे ऐसे नही कर पाते तो इसका मतलब वे दिखावा कर रहे है।और वास्तव में उनके पास कोई चमत्कार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here