उत्तराखंड: सेना के जवानों को लेकर जा रही बस बद्रीनाथ हाइवे पर पलटी, 9 जवान घायल

0
A bus carrying army personnel overturned on the Badrinath Highway
A bus carrying army personnel overturned on the Badrinath Highway (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में लगातार बढ़ते हादसों के बीच, आज की ये खबर भी बेहद दुखद है। बुधवार की सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 31 सैनिकों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह बस हिमगिरि कंपनी की बताई जा रही है, जो जोशीमठ से रवाना होकर देहरादून के रायवाला जा रही थी।

हादसा गोपेश्वर-पोखरी सोनला मार्ग पर हुआ, जहाँ अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। इस हादसे में नौ जवान घायल हो गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जैसे ही स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से कर्णप्रयाग जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

राहत की बात ये रही कि सभी जवान अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है। इस दुर्घटना में जहां एक ओर चिंता का माहौल बना, वहीं लोगों की तत्परता और मदद से समय रहते घायलों को उपचार मिला 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here