देहरादून के रेलवे स्टेशन के पास कार में लगीअचानक आग, लोगो मे मचा हड़कंप..देखिए..

0
A sudden fire in a car, near the railway station of Dehradun, caused a stir in people

उत्तराखंड: आग से होने वाले हादसे अक्सर सुनाई देते है ऐसी ही एक हादसे की खबरउत्तराखंड के देहरादून से आ रही है जहां रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई।वहां से गुजरते हुए मुसाफिर वहां दंग रह गए।उन्होंने मौके पैर पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरन्त वहां पहुंची और उन्होंने समय पर आग पर काबू पा लिया।राहत की बात यह है कि कार में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।पुलिस के द्वारा मामले की जांच चल रही हैआग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।अगर समय पर आग बुझाई नहीं जाती तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

इसको भी पड़े:दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…

जानकारी के मुताबिक कार के मालिक का नाम परमजीत सलूजा है वो रेसकोर्स में रहते है।वे रेलवे स्टेशन में किसी काम के कारण आए थे।वह कर को नियमित रूप से पार्क कर अपनाकम करने चले गए। काम खत्म कर जैसे ही वे लौटे तो उन्होंने अपनी कार को जलता हुआ पाया।उन्होंने डरकर पुलिस को सूचना दी।और लक्खीबाग चौकी से पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुचकर वक्त रहते आग को बुझ दिया।अगर जरा भी देर होती तो ब्लास्ट होने की सम्भावना थी।अच्छी बात यह थी कि कार पूरी तरह से खाली थी।कार पूरी तरह से जलकर रख हो चुकी है।मामले की जांच की जा रही है लेकिन पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी थी।

इसको भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here