आपको बता दें कि दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएँ आसमान छू रही है।सड़क हादसों में इन्सान के साथ साथ ही जंगली जानवर भी अपनी जान गंवाने पर मजबूर है। इसी बीच एक ऐसा ही घटना उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले से सामने आया है। जहाँ सड़क हादसे के दौरान एक गुलदार और ऑटो सवार युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़ हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर सवारियों से भरा एक टैंपो गुज़र रहा था।तभी टैंपो के आगे अचानक से गुलदार आ गया। गुलदार को बचाने के लिए टैम्पो चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिसकी वजह से टैंपो पलट गया । वहीं दूसरी ओर अपनी जान बचाने के लिए टैबू के आगे से छलांग लगा कर गुलदार सामने से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
दूसरी ओर ऑटो पलटने से एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंचकर शव को क़ब्ज़े में ले लिया।
READ ALSO: खुशखबरी: CAPF और दिल्ली पुलिस में 2745 पदों पर होगी भर्ती, SSC ने जारी किया रीतियों की संख्या…