पवनदीप राजन पर भारी पड़ गई उनकी ये गलती हो सकते है फिनाले से बाहर, गाने के बीच में ही भूल गए थे लिरिक्स, देखिए वीडियो..

0
After coming to this stage of the show, this mistake made by Pawandeep Rajan.

इस साल का सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 बहुत चर्चा और विवादों से घिरा रहा। टीआरपी को लेकर हो या विनर फिक्स के मामले को लेकर या कंटेस्टेंट की दुखभारी कहानी जैसे कई मामलों को लेकर शो लगातार विवादों में फंसा रहा है।इसके बाद भी इस शो के दर्शकों को विनर को लेकर बहुत उत्साह है।शो अब खत्म होने को है और जल्द ही हमे विनर का पता भी चल जायेगा।इस समय आशीष कुलकर्णी के बाहर होने के कारण अब केवल 6 कंटेस्टेंट बचे है,जो पवनदीप राजन,अरुणिता कांजीलाल,शन्मुखप्रिया,सयाली काम्बले, और मोहम्मद दानिश है।

जल्दी ही हमे शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल जायेंगे। लेकिन इसी बीच पवनदीप राजन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। बीते रविवार को शो में गेस्ट के तौर पर धर्मेंद्र और अनीता राज आए थे। ऐसे में सब कंटेस्टेंट ने उन्ही के गीत गाए।सभी कंटेस्टेंट के साथ पवनदीप राजन ने भी धर्मेंद्र और अनीता राज का गीत गाया।उनका गाना बहुत इमोशनल और सुरीला तो थालेकिन उन्होंने गाने को गाते गाते एक गलती कर ली जिससे लोगों ने अब कयास लगाना शुरू कर दिया ।

पवनदीप अपने गाने के बीच में अपने कुछ लीरिक्स भूल गए।यह देख जज अनु मलिक और हिमेश रेशमिया, शो के गेस्ट सभी हैरान रह गए।जब वे लाइन भूले तो उनकी साथी कंटेस्टेंट सयाली कांबले ने लाइंस के साथ गीत को भी संभाल लिया।इसके बाद पवनदीप को भी गाना याद आ गया। ALSO READ THIS:गढ़वाल राइफल में 10वी/12वी पास युवाओं के लिए इन पदो पर निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन..

लेकिन वह अपनी परफॉर्मेंस से बेहद दुखी हो गए।उनको दुखी देख शो के गेस्ट धर्मेंद्र ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि ‘तुम्हारी आवाज बहुत रेशमी है और तुम भी बहुत प्यारे हो. और जो आप गाना बीच में भूले, मुझे लगता है कुछ कमजोरी है. शायद आपको ट्रॉफी की फिक्र है. मैं आपको कुछ मेरी तरह देखना चाहता हूं. समझे?’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह छोटी सी गलती उनके लिए किस तरह काम करेगी।कई लोगों का मानना है कि इस गलती के चलते वो शो से बाहर हो सकते है।शो में इतनी दूर तक पहुंचने पर कहीं उनकी यह भूल उनपर भरी ना पड़ जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here