पत्नी के सर पर हथौड़ा मरने के बाद दोनो बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी इमारत से कूदकर दे दी जान…

0
After hitting the hammer on the wife's head, both the children were put to death, then they themselves jumped from the building and gave their lives.
DEMO PIC

रायपुर:- एक नवंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने और पत्नी को घायल करने के बाद छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।रायपुर में राखी थाना क्षेत्र में सेक्टर-27 के रहने वाले झंकार भास्कर (32) ने छह मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। भास्कर ने आत्महत्या से पहले कथित रूप से बेटी परी (सात) और बेटे अंशु (तीन) की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस घटना में घायल भास्कर की पत्नी सुक्रिता (28) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपार्टमेंट के लोगो ने घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस को रवाना किया गया तथा घायल महिला को अस्पताल भेजा गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस को जानकारी मिली है कि भास्कर नवा रायपुर में पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर तैनात था। वह बलौदाबाजार जिले के पेंड्रावन गांव का रहने वाला था। उसके परिवार वालो को घटना की जानकारी दे दी गई है। ALSO READ THIS:90 साल की महिला को सांड ने टक्कर मार कर हवा में उछाला, महिला की मौत देखिए वीडियो…

पुलिस ने घटनास्थल से भास्कर का लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने बताया है कि उसकी पत्नी उसके कार्यालय में कार्यरत एक स्टेनो की मौत के लिए बहस करती थी और उस पर संदेह करती थी।उन्होंने बताया कि लगभग एक महीने पहले स्टेनो संतोष कंवर का शव पुलिस ने रेलवे स्टेशन के करीब से बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here