अल्मोड़ा: नाबालिक को स्कूटी देना पड़ा भारी, पुलिस ने काट 25 हजार का चालान, स्कूटी भी सीज

0
Almora police deducted 25 thousand challan for driving scooty by minor
Almora police deducted 25 thousand challan for driving scooty by minor (Image Credit: Social Media)

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के उलंघन करने वालो को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं बता दे कि एसएसपी प्रदीप राय ने नाबालिगों को वाहन चलाने देने के कारण सख्ती दिखाई है।

उन्होंने बताया कि थाना चौकी प्रभारी, यातायात निरीक्षक और इंटरसेप्टर प्रभारी को नाबालिक द्वारा वाहन चलाने और नशे की हालत में ड्राइव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

उन्होंने बताया कि अगर कोई भी नाबालिक, इंटरसेप्टर द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो मोहन वाहन अधिनियम के तहत स्कूटी सीज कर दी जाएगी और अभिभावकों को ₹25000 का चालान देना पड़ेगा।

वही बता दें कि मामले में सख्ती तब हुई जब एक नाबालिक बिना हेलमेट के टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास बिना रजिस्ट्रेशन के नंबर वाली गाड़ी को चला रहा था बता दे कि वह 7/10/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा पकड़ा गया बता दें कि नाबालिग की उम्र केवल 14 वर्ष थी वह यामाहा फसीनो की गाड़ी चला रहा था बता दें कि नाबालिक के पिता का नाम रोबिन कुमार है।

जिसके बाद इंटरसेप्टर ने नाबालिक को पकड़कर उसके परिजनों को सौंप दिया और परिजनों के हाथ में ₹25000 का चालान लगाकर वाहन को सीज कर दिया वही एसएसपी अल्मोड़ा ने आगाह करते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here