
उत्तराखंड के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है बात चाहे खेलकूद की हो या शिक्षा की हर क्षेत्र में आज हुआ आगे बढ़ रहा है ऐसा ही एक और सफलता हासिल हुई है राज्य की रहने वाली भावना मेहता को।
भावना ने अपने पहले प्रयास में ही मिलिट्री नर्सिंग कमीशन सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की है इसके साथ ही भावना ने पंतनगर विश्वविद्यालय की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।मूल रूप से भावना मेहता बागेश्वर जनपद के सिमटोली मयो गांव की रहने वाली है वर्तमान समय में वह अल्मोड़ा में रहती हैं भावना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से की है।
भावना स्कूल के समय से ही पढ़ने में अव्वल रही है भावना ने दसवीं की कक्षा में 82% तथा 12वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए थे।भावना ने पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा को पास किया जहां वह अभी पढ़ाई कर रही थी इसी बीच भावना ने आर्मी नर्सिंग कमीशन का एग्जाम दिया जिसमें भावना को सफलता मिली है ।
भावना ने नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में एडमिशन लिया है। जिसके बाद वह 4 साल की ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद लेफ्टिनेंट का पद हासिल करेंगी।बताते चलें कि भावना के सर से बचपन से ही पिता का साया उठ चुका था जब भावना मात्र 3 वर्ष की थी तब उसके पिता का निधन हो गया था। भावना एक सैन्य परिवार से तालुकात रखती है भावना की मां चंपा मेहता वर्तमान समय में 22 वीं राजपूत बटालियन में आर्मी हॉस्पिटल के सेंट्रल रूम एमआई में कार्यरत है।
भावना की बड़ी बहन भी देहरादून से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।भावना ने अपनी कठिन मेहनत और लगन के बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है भावना की सफलता पर परिवारजनों और आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है