उत्तराखंड: अल्मोड़ा के गौरव जोशी बने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक

0
Almora's Gaurav Joshi becomes a scientist at Bhabha Atomic Research Center
Almora's Gaurav Joshi becomes a scientist at Bhabha Atomic Research Center (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तल्लीताल क्षेत्र के तल्ला कृष्णापुर के रहने वाले गौरव जोशी अपनी कड़ी मेहनत से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक बन गए हैं। आपको बता दे गौरव बचपन से ही मेधावी छात्र थे।

गौरव ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से भूविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर (MSc) की शिक्षा प्राप्त की है आपको बता दे गौरव मिल रूप से अल्मोड़ा जिले के अर्चाली गाने के रहने वाले हैं और अब उनका चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। गौरव ने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिवार समेत पूरे छेत्र का नाम रोशन किया है 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here