दुखद: यहां पिकअप और ऑटो की हुए जोरदार टक्कर, मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत, पढ़िए पूरी खबर…

0
An auto and pickup vehicle collided at hedakhan motor marg in haldwani

हल्द्वानी: रोजाना एक न एक सड़क हादसे की खबर सुनाई देना अब हमारे दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वैसे तो यह हादसे कहीं भी हो सकते हैं लेकिन पहाड़ी इलाकों में यह एक आम बात बन चुकी है। आज की खबर भी हल्द्वानी के पहाड़ी इलाके काठगोदाम थाना क्षेत्र के हेड़ाखान मोटर मार्ग से आ रही है। यहां एक ऑटो और पिकअप की आपस में भीषण टक्कर हो गई।

जानकारी के मुताबिक पिकअप हेड़ाखान की ओर जा रहा था और ऑटो हेड़ाखान से काठगोदाम की ओर आ रहा था लेकिन तभी दोनो आपस में टकरा गए। एक फोन कॉल के ज़रिए पुलिस को इस हादसे की खबर मिली। खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल में पहुंच कर ऑटो चालक के साथ साथ दो अन्य घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इस हादसे में ऑटो चालक की मृत्यु हो गई, वहीं अन्य दो घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

READ ALSO: साल 2014 में निमित आर्य हुए थे शहीद, सेना में अफसर बन छोटे भाई ने किया बड़े भाई का सपना पूरा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here