
पूरे देश में फेंटेसी एप के जरिए बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं और लखपति वा करोड़पति बनते जा रहे हैं. इस फेंटेसी एप के जरिए हफ्ते के कोई ना कोई दिन उत्तराखंड का कोई ना कोई युवा लखपति या करोड़पति बन चुका होता है.
इस बार भी उत्तराखंड का एक युवा इन फेंटेसी एप में झंडे गाड़ कर करोड़पति बन गया है. बीते शनिवार 15 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के बीच हुए मैच में इस युवा ने टीम बनाकर लगाई और करोड़पति बन गया. इस युवा का नाम हीरा सिंह है जोकि उत्तराखंड का रहने वाला है.
हीरा सिंह ने आज तक 532 कॉन्टेस्ट खेल चुका है. जिसमें कि उनके जीत का दर 56 परसेंट रहा है. शनिवार के दिन हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के मैच में उन्होंने लोकेश राहुल को कैप्टन और एस राजा को वाइस कैप्टन बनाया था और 4 ऑल राउंडर्स और 4 बॉल्स को अपनी टीम में शामिल किया था.
क्योंकि अपनी जानकारी के मुताबिक उन्हें यह बखूबी पता था कि इस पिच पर रन कम और विकेट ज्यादा गिरेंगे. जिस कारण उनकी यहां सूज भुज रंग लाई और वहां 2 करोड रुपए की धनराशि जीत गए. शनिवार के दिन 2 मैच हुए थे. पहला मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल था. जो कि 3:30 बजे शुरू होकर 7:15 पर खत्म हो गया और उस मैच में जम्मू-कश्मीर क्या एक युवा करोड़पति बन गया.
दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में था. जो कि 7:30 बजे शुरू हुआ. इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान में 158 रन बनाएं. ने महज 19 ओवर में ही जीत लिया और हीरा सिंह ने दो करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली. इस जीत के बाद हीरा सिंह के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.