आज की खबर पिथौरागढ़ जनपद के पय्यापौड़ी के कांडाधार से आ रही है।यहां 32 वर्षीय सेना के जवान मनोज सिंह कठायत की जेसीबी से टकराने से मृत्यु हो गई थी।मनोज कठायत सेना की गोरखा रेजीमेंट में थे।वह कुछ समय पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे।
उनके ससुराल में किसी पूजा का आयोजन था तो वह चार जनवरी को पिथौरागढ़ से पय्यापौड़ी अपने ससुराल मोटरसाइकिल से जा रहे थे।वे बलुवाकोट और जौलजीबी के बीच ही थे कि नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में लगी वहां मौजूद बीआरओ की जेसीबी से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई ।
मनोज को बहुत गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। जेसीबी चालक भी मौके पर वहां से फरार हो गया।इस घटना को मनोज के पिता त्रिलोक सिंह ने जौलजीबी पुलिस में बताया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपना काम शुरू किया और उनि. मोहन बोहरा के नेतृत्व में टीम गठित की।
बीते रविवार को ही आरोपी को जौलजीवी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी का नाम दीपक बसेड़ा है जो राजेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का पुत्र है।वहां नहिनकोट थाना असकोट जिला पिथौरागढ़,के रहने वाला है।आरोपी को पीपली डोठा तिराहा से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।