उत्तराखंड के रामगढ़ में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। ऐसे ही एक घटना सोमवार को रामगढ़ में हुई। यहां सेना का एक जवान बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था। ट्रैफिक पुलिस जवान ने सेना के जवान को रोककर उसपर जुर्माना लगाया। सेना के जवान ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया। इस बात पर ट्रैफिक पुलिस जवान और सेना के जवान के बीच बहस हो गयी और यह बहस धीरे-धीरे धक्का मुक्की में बदल गयी। आपको बता दें, सेना का जवान बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था जिसपर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगाया था। इसके बाद सेना के जवान को ओपी लेजाया गया। वहाँ जाकर बातचीत करके सेना के जवान से बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर जुर्माना वसूला गया। हालांकि इसके बाद जवान को घर भेज दिया गया।
लाइसेंसी पिस्टल से सेवानिवृत्त सैनिक ने मारी खुद को गोली…
बता दे, सोमवार को पुलिस ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों से जुर्माना वसूला। लेकिन हेलमेट चेकिंग को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है। इन लोगों का मानना है कि जब बिना नंबर प्लेट के ट्रेक्टर और ट्रकों को नजरअंदाज किया जा रहा है। तो क्यों हेलमेट न पहनने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने हेलमेट चेकिंग को जरूरी बताया है। इतनी चेकिंग के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हेलमेट न पहनकर लोग खुद अपनी जान से खेल रहे हैं।