उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी..15 फरवरी से सेना भर्ती रैली

रानीखेत आर्मी कैम्प में थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आर्मी भर्ती करायी जाने वाली है।

0
Army recruitment rally in uttrakhand start from 15 February

रानीखेत आर्मी कैम्प में थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आर्मी भर्ती करायी जाने वाली है। यह भर्ती रानीखेत आर्मी कैम्प में 15 फरवरी 2021 से शुरू होगी। आपको बता दें, चंपावत जिले के युवा 15 से 17 फरवरी के बीच भर्ती में भाग ले सकेंगे जबकि पिथौरागढ़ के युवा 18 से 23 फरवरी के बीएच भर्ती में भाग ले सकेंगे। यह भर्ती जीडी, टेक्निकल, क्लर्क और ट्रेडमैन श्रेणी की करायी जा रही है। जो भी अभ्यर्थी जीडी की भर्ती देने के लिए इक्छुक है उनके कक्षा 10 में कम से कम 45% प्रतिशत अंक होने चाहिए। तो वहीं ट्रेडमैन के अभ्यर्थी के लिए मात्र 10 वीं में पास होना अनिवार्य है, यानी कम से कम 33% अंक। टेक्निकल के अभ्यर्थियों के कक्षा 12 में PCME से प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक होने अनिवार्य है और कुल 50% अंक। सोल्जर क्लर्क के अभ्यर्थियों के लिए गणित और अंग्रेज़ी में प्रत्येक 50 अंक होने आवश्यक है तथा कुल अंक 12वीं में 60% होने चाहिए।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड पुलिस का नेक काम, भिक्षुओं के लिए नाई बनी कुंभ मेला पुलिस,बदली भिक्षुओं की सूरत

जो भी अभ्यर्थी भर्ती देने आएंगे, उन्हें उससे पहले www.joinindianarmy.nic.in पर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बिना रेजिस्ट्रेशन के भर्ती में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दे, जो भी कैंडिडेट पिथौरागढ़ या चंपावत जिले के हैं उन्हें भर्ती में भाग लेने के लिए 30 जनवरी 2021 से पहले रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

जीडी की भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिये। जबकि टेक्निकल, ट्रेडमैन, क्लर्क के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष है।

भर्ती में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
1) मेडिकल जांच से पहले सभी कैंडिडेट अपना कान साफ करवा के आयें।
2) शरीर के सभी हिस्सों के बाल काट कर आये। 3) मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है।
4) फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने और पानी अपने साथ लेके आयें।
5) कोविद 19 मेडिकल रिपोर्ट भर्ती से 48 घण्टे पहले की।
6) एडमिट कार्ड पर लिखे गए प्रमुख कागज़ भी भर्ती स्थल पर ले जाने अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here