उत्तराखंड- थल सेना भर्ती के रिटर्न एग्जाम की आई डेट, देखे इस जिले के अपडेट

0
Army recruitment returns exam date update

चंपावत: थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सीमा छावनी रानीखेत में चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों की जो सेना भर्ती हुई थी, जिसमें जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा में सफल सफल हुए हैं उनको लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, कोरोना महामारी के कारण ये परीक्षा नही हो पाई थी और अब बताया जा रहा है की ये परीक्षा 27 जून को आयोजित होगी।

अपको बता दें की, यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़, भास्कर तोमर द्वारा जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण में सफल हुए हैं, उन अभ्यर्थियों से क्रमवार तहसील लोहाघाट 5 जून को, तहसील पाटी, बाराकोट, और पूर्णागिरि 6 जून को तथा तहसील चंपावत 7 जून को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में आकर 8:30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा करके नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होने को कहा है। सभी अभ्यर्थी दिए गए समय पर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें।

इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा फेस मास्क, साथ ही ग्लवस,और सेनीटाइर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी तैयारी रखें।READ ALSO: देहरादून: स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गई महिला पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला महिला की मौके पर ही मौत, पति घायल..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: लड़की ने फेसबुक के जरिए पहले प्यार में फंसाया, अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रही है ब्लैकमेल….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here