अल्मोड़ा – खबर मिली है की रानीखेत अल्मोड़ा मोटर मार्ग में बुबूधाम के पास सेना की गाड़ी और एक ट्रक की जोर दार टक्कर हो गई। खबर है की इस हादसे में कैसी को चोट नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है की वाहनों की टक्कर के बाद वहां बहुत लंबा जाम लग गया। बाकी वाहन चालकों को भी काफी देर इंतजार करना पड़ेगा। बाद में जाम को हटाया गया।
यह खबर आज दोपहर दो बजे की है जहां बुबूधाम के पास सेना के गाड़ी के साथ एक ट्रक की जोर दार टक्कर हो गई जिसके कारण वहां बहुत लंबा जाम भी लग गया था। बता जा रहा है की इस भिडित में कैसी को कोई नुकसान नही हुआ लेकिन दोनो गाड़ियों के पुर्जे क्षतिगहस्त हो गए। सेना के सभी जवान सुरक्षित हैं। यह दुर्घटना स्थल रियूनी राजस्व छेत्र में आता है। राजस्व उपनिरिक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की दोनो वाहनों की टक्कर से कैसी कोई भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन वाहनों की टक्कर से कई लोग जमा में फसे रहे।