जंगली जानवरो ने उत्तराखंड में तहलका मचाया हुआ है। गुलदार और हाथियों से लोग तो परेशान थे ही कि अब भालू ने भी सबका जीना हराम कर दिया है। उत्तराखंड के कई राज्यो से जंगली जानवरो के हमले खबरे सामने आ रही है। ये मामला चमोली का है। जहां थराली विकासखंड की सोल घाटी के रईसाणा- गोपटारा पैदल मार्ग का है। जहां स्कूल गुपटारा में एक टीचर भीम सिंह रावत आज सुबह स्कूल जाने के लिए डूंगरी से गुपटारा के लिए जा रहा था। फिर फुलगाना तोक के पास सुनसान क्षेत्र पर भालू ने उनपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।
हमले के समय भालू से अपनी जान बचाने के भीम सिंह जान बचाने के लिए भालू से लड़ रहे था। फिर किसी तरह उन्होंने भालू से अपने आप को बचाया। जिसके चलते उनकी जान बच गई। भीम सिंह की चीख सुनकर आस- पास के लोग घटनास्थल पर पहुँचे और 108 की मदद से उन्हें सीएचसी थराली पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें इलाज़ के लिए हायर सेन्टर रेफेर कर दिया। उनके सिर, आंख, और हाथ पर काफी चोटें आई है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की पूरी टीम घायल शिक्षक के पास उनका हालचाल पूछने के लिए गए, और उनको मुआवजा देने की बात कहीं। आपको बता दें कि सितंबर महीने में इसी इलाके में भालू ने दूसरी बार हमला किया है। इससे पहले 17 सितंबर को भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गई थी। भालू के डर से लोग दिन में भी घर के अंदर रहते है। क्योंकि भालू दिन दिहाड़े लोगो पर हमला कर रहा है।
READ ALSO: उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन 11 जिलों में जारी किया येलो एलर्ट…