उत्तराखंड कैबिनेट में बड़ा फैसला, UKSSSC के तहत पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द

0
Big decision in Uttarakhand cabinet, five recruitment exams canceled under UKSSSC
Big decision in Uttarakhand cabinet, five recruitment exams canceled under UKSSSC (Image Credit: Social Media)

बीते दिन उत्तराखंड में कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए बता दें कि इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी के पांच भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दी गई जिनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार तथा पुलिस रैंकर्स की परीक्षाओं को रद्द किया गया।

वही इस कैबिनेट बैठक में अन्य फैसले भी लिए गए जो कि निम्नलिखित हैं

1. केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण का कार्यभार वापस पुरानी एजेंसी को सौंपा गया।

2. वहीं वित्तीय विभाग में सरकार ने एक नई योजना चलाई है जिसका नाम है “बिल लाओ और इनाम पाओ” सरकार ने जीएसटी को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है।

3. आवास विकास विभाग के तहत बिल्डिंग बायलाज में 500 वर्ग के आसपास सभी आवासीय भवनों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नियमों का पालन करना होगा।

4. कैबिनेट ने भूमि और उपलब्धता को लेकर पर्वतीय क्षेत्र में आर्मी स्कूल खोलने की बात भी कैबिनेट में रखी है

5. वही राजीव गांधी नवोदय विद्यालय को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया जिसमें बताया जा रहा है कि विद्यालय का सोसायटी मोड़ के रूप में संचालन किया जाएगा

6. कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है बता दे कि अब 932 पदों में से 50 परसेंट विभागों में विभागीय परीक्षाएं होंगी जिसमें प्रवक्ता और प्रधानाचार्य शामिल रहेंगे वही है अन्य 50 परसेंट पदोन्नति द्वारा भरे जाएंगे।

वहीं उत्तराखंड अधिनस्त सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है बताया जा रहा है कि अब उत्तराखंड में होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग करवाएगा इसके लिए जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here