उत्तराखंड पुलिस सेवा में कार्यरत पुलिसकर्मी की पत्नी, ममता बिष्ट हत्याकांड से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा है।पहले ममता बिष्ट की बेरहमी से हत्या की गई तथा उसके उपरांत घर में लूट की गई, पुलिस के मुताबिक ममता की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है, इस हत्या को अंजाम देने वाले कोई करीबी बताया जा रहा है, जो घर के कोने कोने से वकीब था।
हल्द्वानी ममता बिष्ट हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कई नए खुलासे किए हैं, पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अंजाम देने वाला घर के कोने कोने से वाकिफ था तथा उसको इस चीज की पूरी जानकारी थी कि घर में पैसे और ज्वेलरी कहां रखे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार पहले ममता की हत्या हुई तथा उसके बाद उसके शव को रसोई में जाकर फेंका गया और फिर घर में लूट की गई। इन सभी बातों को देखते हुए पुलिस मान रही है कि हत्या करने वाला कोई करीबी भी हो सकता है।
पुलिस ने इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने ममता के घरवालो को उसके हत्यारों को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।