बड़ी खबर: उत्तराखंड के 11 जिलों में कर्फ्यू घोषित.. देखिए लिस्ट..

0
Big news, curfew dissolves in 11 districts of Uttarakhand see list

कोरोना का कहर उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।इसके चलते प्रशासन कड़े नियम कानून बना रही है।साथ ही परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखँड में पूर्ण लॉकडाउन लगने की भी आशंका जताई जा रही है।कल प्रशासन ने उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में पूरा कर्फ्यू लगाने की बात सामने रखी। इनके अलावा जिलों के लिए फैसला जिलाधिकारियों के हाथ में सौंपा गया है।

टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर,उत्तरकाशी, और चमोली में भी जिलाधिकारियों ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।कुछ जिलों में यह फैसला आज ले लिया जाएगा। वहीं बात करे कर्फ्यू की तो इस दौरान कुछ चीजों में छूट है और कुछ में नहीं ।

  •  सरकारी,राशन, सस्ता गल्ला की दुकानें,निर्माण कार्य, बजरी,रेत, ईट, सरिया, सीमेंट की दुकानें (शनिवार और बृहस्पतिवार को ही) 12 :00 बजे तकऔर डेरी प्रोडक्ट्स की दुकानें, पशु चारे और फल सब्जियों को दुकानें (सोमवार से शनिवार) तक दिन के 12:00 बजे तक ही खुली रहेंगी।
  •  रेस्टोरेंट या मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी की छूट मिलेगी।
  • यात्रियों के लिए और मजदूरों, श्रम कार्मिकों के लिए उनके आवागमन में छूट रहेगी।लॉकडॉन के दौरान निर्माण कार्य चलते रहेंगे।
  •  शादी समारोह में केवल 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
  • अंतिम संस्कार में भी केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है।
  •  मीडिया वालों के पास उनका आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
  •  गैस आपूर्ति,पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर्स दिन भर खुली रहेंगी।
  •  चिकित्सालय व उपचार के लिए जाने वाले लोगों के लिए भी छूट है।इसके साथ साथ कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए आवागमन की छूट होगी।

ALSO READ THIS:मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ने 572 पदों पर निकली भर्ती, कोई भी कर सकता है आवेदन, आवेदन की आकिरी तारीक 27 मई..

ALSO READ THIS:पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवक को रोकने की करी कोशिश, युवक ने पुलिसवाले को ही उड़ा दिया देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here