उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दुखद खबर सामने आई है जहां, सड़क दुर्घटना में एक पति- पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। खबर है की, उधम सिंह नगर जिले में जसपुर से दवा लेकर लौट रहे दंपति को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक पति और पत्नी जसपुर से दवा लेकर बाइक से घर को लौट रहे थे और तभी अचानक पिकअप वाहन ने उनको पीछे से टक्कर मार दी और जिसमें उन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद तुरंत ही दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। बताया जा रहा है की, आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 24 वर्षीय आरती और 25 वर्षीय ललित के रूप में हुई है जिनकी 3 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। वहीं ललित काशीपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था और वो मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर का निवासी था। शनिवार सुबह जब ललित अपनी पत्नी आरती के साथ दवाई लेने के लिए बाइक पर निकला और फिर रात को करीब 9:30 बजे दोनों अपने काशीपुर निवास पर वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान जसपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास काशीपुर की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन ने ललित की मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।
खबर मिली है की आरोपी चालक तेजी से गलत दिशा में लापरवाही से वाहन को चलाते हुए आ रहा था और उसने ललित की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, और इस घटना में दोनो पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद तुरंत ही घायल ललित और आरती को एंबुलेंस के जरिए जसपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी गई और जब तक वो अस्पताल पहुंचे, उससे पहले ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनो परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस आरोपी चालक और उसके वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है उसके बाद आरोपी चालक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बड़ी खबर: 14 साल के नाबालिक आतंकी को सेना ने मार गिराया, वहीं 2 और आतंकी ढेर