पहाड़ से गिरा बड़ा बोल्डर, नीचे था बाइक सवार, बाल बाल बची जान, देखिए खौफनाक वीडियो….

0
bike rider survived a Big boulder fell from the mountain see video

Nainital आए दिन ऐसी विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है,जिन्हे देख सब ही चौंक जाते है। एक ऐसी ही वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल से आ रही है। यह वीडियो गरमपानी क्षेत्र के एक रिसॉर्ट से बनाई गई है। वीडियो शुक्रवार की है जब वहां तेज बारिश के कारण मालवा नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ शिप्रा नदी में गिरने लगा। मलवे के साथ साथ एक बड़ा पत्थर भी लुडकता हुआ आ रहा था कि दुर्भाग्यवश उसी समय एक बाइक में सवार चालक वहां से गुजर रहा था।

लेकिन गनीमत यह रही, कि वह बोल्डर यानि बड़ा पत्थर चालक के आगे से गिर निकल गया, लेकिन चालक को कुछ नही हुआ और वह उसी रास्ते से आगे बढ़ता हुआ निकल जाता है।उसके काफी देर बाद तक उस रास्ते पर से कोई भी वाहन नहीं गुजरा है।यह घटना गरमपानी क्षेत्र में मेंढक पॉइंट का है।

READ ALSO: बड़ी खबर: IMA के अनुशासनहीन कैडेटों को मिली बड़ी सजा, उठाया ये कठोर कदम, कैडिटों के बीच हुई थी जमकर मारपीट..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here