उत्तराखंड: यहां चलती बस के निकले दोनों टायर, बाल-बाल बची 23 यात्रियों की जान

0
Both the tires of the moving bus came out in Pauri
Both the tires of the moving bus came out in Pauri (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वही हाल ही में पौड़ी बस एक्सीडेंट के बाद एक और सड़क हादसा सुनने को मिल रहा है बता दे की खबर कोटद्वार क्षेत्र से जहां पर गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन जी एम ओ यू की एक बस के दोनों पहिए निकल गए

 बता दें कि इस बस में कुल 23 यात्री सवार थे जिसके बाद बस में हड़कंप मच गया संपूर्ण मामला इस प्रकार है की जी एम ओ यू की एक बस कोटद्वार से रिखणी खाल के लिए जा रही थी इसमें 23 सवारिया थी जैसे ही यह बस कोटद्वार के समीप पहुंची तो फतेहपुर के पास इस में खराबी आ गई

जिसके बाद फतेहपुर पर दूसरी बस मंगाई गई दूसरी बस 2 बजे पहुंची और वहां से यात्रियों को बिठाकर चल पड़ी बता दें कि यह बस 1 किलोमीटर ही चली थी कि अचानक बस के दोनों पहिए निकल गए और बस लटक गई

वही अगर गाड़ी सड़क में पलटती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता बता दे कि बस के दोनों पहिए निकलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था जिसके बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया और यात्री डर के मारे अलग-अलग मैक्स की सहायता से अपने घर की ओर रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here