वो कहते है ना प्यार ने सबकुछ जायज़ होता है ।प्यार अच्छे खासे इंसान को बना भी सकता और अच्छे खासे इंसान को बर्बाद भी कर सकता है।मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के जसपुर से है।जहां पहले प्रेमी और प्रेमका एक दूसरे की मर्जी से प्रेम के बंधन में आते है।लेकिन जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने मना कर दिया फिर क्या प्रेमिका पहुंच गई प्रेमी के घर कर घर के बाहर धरने पर बैठ गई।वहीं इस बात की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस भी वह पहुच गई और दोनों पक्षों में बातचीत कर प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा दी|पड़े: उत्तराखंड की मशहूर डिश बनते जा रहे है ये मंडवे के मोमोस, स्वाद इनका ऐसा की पूछो मत..
मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है जहा एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बोला लेकिन प्रेमी ने शादी से साफ इंकार कर दिया उसके बाद प्रेमिका गुस्सा होकर अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई और उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई और तब तक वहां से नहीं उठी जब तक प्रेमी उससे शादी के लिए हां नहीं बोलता मौके पर पुलिस पहुंची है और दोनो पक्षों में बातचीत करके प्रेमी और प्रेमिका की शादी करा देते है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par