आज की खबर उत्तरकाशी से आ रही है। यहां बर्फ में फिसलने की वजह से एक कार टाटा सफारी वाहन संख्या (Dl12-co7128) गुरुवार सांय करीब 5:30 बजे 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।यह दुर्घटना गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास हुई।
कार में चार लोग सवार थे ।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस वहां रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची।चारों लोगों को रेस्क्यू कर जल्दी ही आर्मी अस्पताल पहुंचाया।वहीं ब्रिगेडियर आशीष आहूजा भी अपने परिवार के साथ हर्षिल पहुंचे।
लेकिन वहां मौजूद ब्रिगेडियर आशीष आहूजा की पचास वर्षीय पत्नी वंदना आहूजा और बीस वर्षीय बेटे आर्यन आहूजा की मृत्यु हो गई।
इस हादसे में अनिता आहूजा और आशीष आहूजा भी शामिल हैं।उन लोगों को इस समय हायर सेंटर में रेफर किया गया है,जिनका इस समय इलाज चल रहा है।