उत्तराखंड: भाई बहन ने गंगा में ली समाधि, सर्च ऑपरेशन जारी…

0
Brother and sister drowned in ganga river in devprayag search operation continues

आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहाँ बुजुर्गो भाई बहन ने गंगा में समाधि ले ली। वह दोनों बद्रीनाथ यात्रा करने के लिए कानपुर से उत्तराखंड आए थे। फ़िलहाल पुलिस और SDRF की टीम दोनों बुजुर्गों की तलाश कर रही है। यह घटना बुधवार की शाम की है जहाँ दोनों बुज़ुर्ग भाई बहन गंगा में उतरे और फिर वापस नहीं आए। लोगों को संगम घाट से उनके जूते और कपड़ों का थैला मिला इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

पुलिस के अनुसार यह दोनों कानपुर अपने घर में उत्तराखंड बद्रीनाथ यात्रा करने का कहकर आए थे। दो दिन पहले वह दोनों एक होटल में ठहरे थे। 20 सितंबर की शाम यह लोग देवप्रयाग पहुँचे और वहाँ पर उन्होंने होटल लिया। 21 सितंबर को हो गए हैं देवप्रयाग और आस पास इलाक़े में घूमें। 23 सितंबर को दोनों भाई बहनों ने संगम स्थल पर पंडितों से पूजा, दान, तर्पण करवाया। जैसे ही शाम होने लगी दोनों घाट की ओर चले गए। वापस न लौटने पार लोगों को उनके गंगा में समा जाने का पता चला। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

होटल के रजिस्टर के आधार पर उनकी पहचान लखनऊ निवासी अरविंद और सुमन के रूप में हुई है। वह दोनों वर्तमान में कानपुर में रह रहे थे।आख़िर उन्होंने यह क़दम क्यों उठाया है अभी इन सब चीज़ों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा गंगा में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

READ ALSO: उत्तराखंड: CM धामी का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 11 फीसदी होगी बढ़ोतरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here