आपको बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में जिला सत्र न्यायालय ने एक बड़ा फ़ैसला सुनाया है। कोर्ट ने पोक्सो एक्ट के तहत एक व्यक्ति को फाँसी देने की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ जनक बहादुर नाम का एक युवक अपनी साढ़े चार साल की सौतेली बहन को कई महीनों से शारीरिक उत्पीड़ित कर रहा था।
जब यह सूचना पुलिस तक पहुँची तो बच्ची से पूछताछ की गई उसके बाद शारीरिक शोषण का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस द्वारा 3 अप्रैल 2021 को आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। बच्ची की ओर से अभिवक्ता प्रमोद पंत ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत एक ऐतिहासिक फ़ैसला लिया गया। बच्ची के साथ शोषण करने वाले व्यक्ति को फाँसी की सजा सुनाई गई है।
READ ALSO: स्कूल जा रही दो बहनों को लोडर ने मारी टक्कर, फिर भागने के चक्कर में रोंडकर दोनों को मार डाला…