7 दिनों तक जिंदगी से लड़ते रहे जंग, बीते दिन देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ जवान नेत्रपाल सिंह

0
BSF jawan Netrapal Singh martyred after getting injury while taking on terrorists

देश की रक्षा करते हुए एक और जवान शहीद हुआ। शहीद जवान का नाम नेत्रपाल सिंह था। नेत्रपाल सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर थे। आपको बता दें, 23 दिसंबर को कुछ आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के गांदरबाल में सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाया था। आतंकियों ने इस मुठभेड़ में जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस दौरान नेत्रपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल में उनका इलाज किया गया। लेकिन बीते दिन 29 दिसंबर को नेत्रपाल सिंह ने आखिरी सांस ली और वह देश के लिए शहीद हो गए।

खबर सुनते ही शहीद नेत्रपाल की परिवार पर शोक की लहर मच गई है। उनके पार्थिव शहीर को बुधवार शाम तक अलीगढ़ में रह रहे उनके परिजनों तक पहुंचाने की उम्मीद है। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शौर्य और वीरता को नमन किया। उन्होंने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपद की एक रोड का नाम शहीद नेत्रपाल के नाम से रखा जाएगा और उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here