जल संस्थान मे प्रभारी अभियंताओं की हुए बंपर तैनाती, इन अधिकारियों को मिले है प्रभार, ये है पूरी लिस्ट..

0
Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list ..

देहरादून – उत्तराखंड में पेयजल निगम के बाद जल संस्थान में भी रिक्त पदों पर शासन ने अभियंताओं की प्रभारी व्यवस्था के तहत तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें महाप्रबंधक के रिक्त पदों पर भी अधीक्षण अभियंताओं को दायित्व दिए गए हैं। और साथ ही 11 अधिशासी अभियंताओं को प्रभारी अधीक्षण अभियंता बनाया गया है।इसके अलावा भी सहायक अभियंताओं को भी अधिशासी अभियंता का प्रभार दिया गया है। 27 कनिष्क और अपर सहायक को भी अभियंताओं को सहायक अभियंताओं का प्रभार दिया गया है।

यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..

जल संस्थान में जानकारी के मुताबिक पहली बार इतने बंपर बड़े स्तर तक अभियंताओं को उच्च पदों पर प्रभारी नियुक्त किया गया है। माना ये भी जा रहा है कि, अभियंताओं की डीपीसी ना हो पाने से पद रिक्त चल रहे हैं और सीनियरिटी विवाद का मामला शासन में लंबित है इसलिए ऐसे में डीपीसी ना होने तक वरिष्ठ अभियंताओं को उच्च पदों पर प्रभारी के तौर पर नियुक्ति दे दी गई है।

Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list

Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list

Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list

Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list

Bumper deployment of engineers in charge in Jal Sansthan, these officers have got charge, this is the complete list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here