टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां ऋषिकेश से सवारियों को उत्तरकाशी लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। आपको बता दें की कोई घबराने वाली बात नही है अब सभी सवारियों को टाइम से बाहर निकाल दिया था। बताया जा रहा है की जिस बस में आग लगी वो ऋषिकेश से सवारियों को लेकर उत्तरकाशी की तरह जा रही थी और इस बीच ऋषिकेश-चंबा में अचानक बस से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही सभी सवारियों ने अफरा तफरी मच गई और सभी सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
फिर चालक ने बारे आराम से बस को रोका, और फिर इसके बाद सभी सवारियों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर उतार दिया।बस चालक सोहन सिंह राणा ने का कहना है की शायद बस चढ़ाई पर जाने से इंजन गर्म हो गया हो, या हो सकता है कि शार्ट सर्किट हो गया होगा, जिस वजह से बस में आग लग गई।चालक के मुताबिक उस बस में कुल 17 यात्री सवार थे। और सभी सवारियों को सुरक्षित बस से उतारकर दूसरे वाहन से भेज दिया है। किसी को कोई चोट नहीं आई है।