उत्तराखंड: यहां चलती बस में अचानक लग गई आग, बस चालक ने बचाई 17 सवारियों की जान..

0
Bus-caught-fire-in-chamba

टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां ऋषिकेश से सवारियों को उत्तरकाशी लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। आपको बता दें की कोई घबराने वाली बात नही है अब सभी सवारियों को टाइम से बाहर निकाल दिया था। बताया जा रहा है की जिस बस में आग लगी वो ऋषिकेश से सवारियों को लेकर उत्तरकाशी की तरह जा रही थी और इस बीच ऋषिकेश-चंबा में अचानक बस से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही सभी सवारियों ने अफरा तफरी मच गई और सभी सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

फिर चालक ने बारे आराम से बस को रोका, और फिर इसके बाद सभी सवारियों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर उतार दिया।बस चालक सोहन सिंह राणा ने का कहना है की शायद बस चढ़ाई पर जाने से इंजन गर्म हो गया हो, या हो सकता है कि शार्ट सर्किट हो गया होगा, जिस वजह से बस में आग लग गई।चालक के मुताबिक उस बस में कुल 17 यात्री सवार थे। और सभी सवारियों को सुरक्षित बस से उतारकर दूसरे वाहन से भेज दिया है। किसी को कोई चोट नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here