धुमाकोट : आज की खबर पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र से आ रही है।कुछ समय पहले ही यहां एक दुर्घटना हो गई।जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रैवलर्स बस हुई है।यह हादसा धुमाकोट थाना क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में हुआ।
इस बस में बीस लोग मौजूद थे जिसमे से 16 लोग घायल है और 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। सभी घायल लोगों को 108 द्वारा हल्द्वानी रामनगर ले जाया गया।
इस बात की पुष्टि थाना प्रभारी धुमाकोट ने की है। यह भी बताया जा रहा है कि यह ट्रैवर्ल्सं नलाई गाँव गाजियाबाद से बारात लेकर आई थी, और आज सुबह वापस गाजियाबाद जा रही थी।
लेकिन इसी दौरान शंकरपुर के पास ही ट्रैवर्ल्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जल्दी ही इस समय स्थाटनीय प्रशासन काम मे लगा रहा।घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौजूद है।दुर्घटना के कारण अभी तक पता नहीं चल पाए है।