पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी 25 लोगों की मौत

0
Bus full of processions fell into a ditch in Pauri
पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी 25 लोगों की मौत (फोटों साभार: दैनिक जागरण)

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के ब्लॉक बिरखाल में लालढांग से कांडा तल्ला गांव जा रही एक बस सिमड़ी गांव के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई

रिपोर्टों के अनुसार, बस में 45 से 50 यात्री थे । पौड़ी जिले में लैंसडौन के सिमड़ी के समीप बरातियों को ले जा रही बस पलट गई और खाई में जा गिरी ।

इस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हुई है। बस में चालीस बाराती थे। बताया गया कि यह बस हरिद्वार जिले के लालढांग से ब्लॉक बिरखाल के गांव कांडा तल्ला जा रही थ

साथ में सवार लालडांग निवासी पंकज के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे बस लालडांग से रवाना होकर कांडा मल्ला के लिए रवाना हुई । सुबह करीब 7 बजे बस नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिर गई बता दें कि बस के नियंत्रण खोने का कारण बस का पट्टा टूटने से हुआ जिसके बाद घायलों को तुरंत असपताल ले जाया गया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को दुखद बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here