पहाड़ से एक दुखद खबर सामने आई है जहां, पौड़ी के सतपुली में भी दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है ये परिवार कार में सवार थे। और दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है की, होली के मौके पर परिवार छुट्टियां मनाने के लिए सतपुली जा रहे थे, उसके कुछ देर बाद सतपुली मल्ली के पास उनकी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी।
जानकारी मिली है की, मनीष तिवारी जो की दिल्ली के मालवीय नगर में में रहने वाले जो की अपने परिवार के साथ सतपुली जा रहे थे, वहीं उनका सतपुली के एक रिजॉर्ट में होली की छुट्टियां मनाने का कार्यक्रम था। रात करीब 8 बजे गुमखाल से सतपुली की ओर जा रही, उनकी कार अचानक गहरे गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और वहां पहुंचकर उनका बचाव शुरू किया। वही कार में मनीष तिवारी के साथ उनकी पत्नी श्वेता, बेटा जयदित्य, बेटी तेजस्वी और जयश्वी सवार थे। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी पत्नी श्वेता की मौत हो चुकी थी।