अल्मोड़ा: दुखद समाचार, गहरी खाई में गिरी कार गाजियाबाद के 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

0
Car fell into Ditch in Almora 3 people dies four injured
Image: Car fell into Ditch in Almora 3 people dies four injured (Source: Social Media)

रोजाना सड़क हादसों की खबर सुनाई दे रही है।पर्वतीय क्षेत्रों में तो आए दिन ऐसी खबरे मिल रही है।खबर अल्मोड़ा से आ रही है।एक बार फिर यह घटना दर्दनाक सड़क हादसे से जुड़ी है।

यह सड़क हादसा भिकियासैंण से लगे स्याल्दे-देघाट मोटर मार्ग में हुआ जिसमे 3 लोगों एक महिला और दो पुरुषों के मृत्यु की खबर मिली है। इनके अलावा चार लोग गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग गाजियाबाद से देघाट आ रहे थे कि अचानक ही कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी।हादसा होने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद घायलों को कार से निकाल अस्पताल भेजा गया तो वहीं तीन लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है।अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई लेकिन एसडीएम शिप्रा जोशी द्वारा 3 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।साथ में अभी तक हादसे की वजह भी पता नहीं चल पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here