उत्तराखंड: बेटी की शादी करके पूजा के लिए पहाड़ गए सूबेदार समेत 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत

0
Car fell into ditch in Bageshwar three people died
Car fell into ditch in Bageshwar three people died (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के बागेश्वर में भीषण सड़क हादसे में असम राइफल के सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए दरपान सिंह कोरंगा समेत 3 लोगो की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के कनोली मोटर मार्ग पर हुआ जिसमें 4 लोगों की जान चली गई।

दरपान सिंह कोरंगा मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के ह्यूडूंगरा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान समय में वह नैनीताल जनपद के लाल कुआं स्थित बिंदुखता में रहते है।

जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में ही दरपान सिंह के छोटे बेटे की शादी हुई जिसके बाद दरपान सिंह अपने पैतृक गांव के मंदिर में पूजा अर्चना करने गए जिसमें उनके साथ उनके परिवार के और लोग भी शामिल थे मंदिर से वापस लौटते वक्त हादसा हुआ।

जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 वर्षीय बच्ची और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की ख़बर सुनते ही मृत लोगों के परिवार में कोहराम मचा है।

कुछ समय पहले ही दरपान सिंह कोरंगा असम राइफल से सूबेदार के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे।अचानक हुए हादसे में दरबान सिंह कोरांगा मौत से पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here