
उत्तराखंड के देहरादून शहर से दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है मामला देहरादून के किसी कैफे का है। जहां चमोली के रहने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि बीते 23 नवंबर को चमोली के रहने वाले युवक विपिन रावत अपने दोस्त के साथ किसी कैफे में जाता है। जहां अचानक से दो अनजान लोगों द्वारा विपिन के दोस्त पर हमला किया जाता है अपने दोस्त को बचाने के लिए विपिन आगे आता है जिसमें विपिन के सिर पर पर बेसबॉल से हमला कर दिया जाता है।
विपिन के सर पर गहरी चोट जाती है उसके बाद उसे तुरंत इंदिरा अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है।बीते दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बिपिन रावत कोमा में चल रहे थे। परिवार जनों को उम्मीद थी कि उनका बेटा ठीक हो जाएगा लेकिन आज वे अपनी जिंदगी से जंग हार गए।
युवक की मौत के बाद चमोली जिले और आसपास के इलाकों में भारी आक्रोश है।बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले लखीबाग चौकी के एस ओ को निलंबित कर दिया है।साथ ही मामले में मुख्य आरोपी विनीत अरोड़ा को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।