
उत्तराखंड का युवा आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहा है हर क्षेत्र में युवाओं ने अपना परचम लहराया है। इस बार प्रदेश की बेटी मानसी नेगी ने गुवाहाटी में चल रहे नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मानसी नेगी इससे पहले भी कई पदक अपने नाम कर चुकी है मानसी मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली है। बताते चले की मानसी ने असम के गुवाहाटी में चल रहे 37 वे जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर रेस वॉक में गोल्ड मेडल हासिल किया है।यही नही मानसी नेगी ने 47:30:90 मिनट में यह रेस पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मानसी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं दी है मानसी की इस सफलता से समूचे राज्य और परिवारजनों में खुशी की लहर है।वर्तमान में मानसी नेगी देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं।
बता दे की कुछ साल पहले मानसी के सिर से पिता का साया उठ चुका है।मानसी बचपन से ही खेल कूद में अव्वल रही है अपनी कठिन मेहनत के बदौलत मानसी ने यह सफलता हासिल की है।