16 दिसंबर का दिन भारत के इतिहास में बहुत अमूल्य स्थान रखता है। यह दिन भारतीय सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाता है। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 के दिन भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराकर पाकिस्तान को धूल चटाई थी। इसी कारण इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं व प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को देश भर में विजय दिवस मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के उपलक्ष में देहरादून के गांधी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा की देवभूमि की सदैव से ही देश के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना रही है ।साथ ही उन्होंने कहा की हम नमन करते हैं उन शहीदों को जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव से ही देश की सेना को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है व हर बार भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया है। विजय दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अतिरिक्त सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व देहरादून के जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार भी उपस्थित थे।