उत्तराखंड: मुख्य सचिव ने ली खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के संबंध में बैठक, कहा मिलावट रोकने के लिए चलाया जाए अभियान….

0
Chief Secretary held a meeting regarding stopping adulteration in food items in Uttarakhand

मुख्य सचिव डॉक्टर एस एस संधू ने मंगलवार को सचिवालय में खाद पदार्थो में मिलावट कर लोगो की ज़िन्दगी बर्बाद नही की जाएगी। मिलावट को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए, और अभियान चलाया गया। मुख्य सचिव ने फ़ूड टेस्टिंग लैब को बढ़ाने के लिए कहा फ़ूड टेस्टिंग लैब राज्य में एक ही है जो रुद्रपुर में है। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में फ़ूड टेस्टिंग लैब खोलने के आदेश दिए और साथ ही पहाड़ी इलाको में मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैब की व्यवस्था करने के लिए भी बोला। छोटी छोटी वीडियो क्लिप्स से फ़ूड अल्टरेशन को रोकने के लिए कहा।

मिलावट को रोकने के लिए जो नियम बनाए है उनका पालन करें- होटल के कर्मियों को साफ सफाई की रेटिंग बढ़ाने के लिए कहा। और साथ ही पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग की जाए जिससे होटल के कर्मी जागरूक होंगे। जो लोग मिलावट करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि वह आगे से करने के बारे में कई बार सोचेंगें।

READ ALSO: चमोली: स्कूल जा रहे गुरुजी पर भालू ने किया हमला, हालत बेहद गंभीर, ऐसे बची जान…

READ ALSO: 10वी पास युवाओं के लिए खुशखबरी, पूर्वी कमांड सिग्नल रेजिमेंट में निकली भर्ती, जाने डिटेल….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here