CM पुष्कर सिंह धामी ने NCC के उपर महानिदेशक रहे स्वर्गीय मेजर जनरल श्री केजे को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी..

0
CM Dhami pays tribute to Late Major General Shri KJ who was ADGeneral of NCC

CM पुष्कर सिंह धामी ने NCC के उपर महानिदेशक रहे स्वर्गीय मेजर जनरल श्री केजे बाबू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सीएम धामी ने दुःख की इस घड़ी में परिवार वालो को शक्ति प्रदान करने की भगवान से कामना करी|

बता दे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहां की मेजर जनरल श्री के. जे बाबू ने अपना संपूर्ण जीवन अपनी मातृभूमि की सेवा में लगाया,उनके इस अच्छे कार्यों के लिए उनको युद्ध सेना मेडल भी मिला, वही राष्ट्रिय कैडेट कोर में भी अपनी सेवा के दौरान सराहनीय काम किए|

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: 34 साल की कमला रावत ने पास की 12वीं की परीक्षा, साल 2006 में हुई थी शादी….

ALSO READ THIS:13 साल के किशोर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा मां रोना मत, फ्री फायर में गंवा चुका हूं 40 हजार रूपए…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here