
देहरादून में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा है बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इन दिनों सरकार जोरों शोरों पर कार्य कर रही है लेकिन यह कार्य काफी धीमी धीमी गति में आगे बढ़ रहा है इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाएं।
बता दे कि सोमवार को विधायक खजान दास ने लोनिवि द्वारा शुरू किए गए कार्यों का निरीक्षण किया बता दें कि विधायक विधायक खजान दास ने लैंसडाउन चौक ,नैनेज बेकरी चौक आदि क्षेत्रों में कार्यों की निरीक्षण किया साथ ही अपने अधिकारियों से भी बात की।
बता दें कि खजान दास राजपुर क्षेत्र के विधायक हैं वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट भी किया बता दें कि खजान दास सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले थे उन्होंने जनमानस को आश्वासन देते हुए कहा है। कि जल्द ही देहरादून में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आपको सुधार देखने को मिलेगा
साथ ही सड़कों की स्थिति में भी परिवर्तन लाया जाएगा बता दें कि इस अवसर पर एजीएम जगमोहन सिंह चौहान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देसी नौटियाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित कार्यक्रम में मौजूद रहे।