सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी में कुल रूपये 95 करोड़ 46 लाख की लागत की योजनाओें का लोकार्पण और शिलान्यास किया

0
CM Pushkar Singh Dhami inaugurated and laid the foundation stone of schemes costing a total of Rs 95 crore 46 lakh in Tehri

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील के चौरास किलकिलेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित प्रोग्राम में 95 करोड़ 46 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलायन्स किया गया। इसके अलावा 52 करोड़ 03 लाख की लागत की तीन योजनाओं का लोकार्पण एंव रुपये 43 करोड़ 44 लाख लागत की चार योजनाओं का शिलायन्स किया।

अकरी बारजुला ग्राम में पम्पिंग पेयजल योजना, सीएचसी हिंडोलाखाल में ऑक्सीजन प्लांट 33/11 केवी का लोकार्पण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अलकनंदा नदी पर 130 मीटर स्पान के सेतु का निर्माण योजना का शिलायन्स किया।

हमारी सरकार युवा, महिला, बच्चो और बुजुर्गों सभी के अनुरूप कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनता ने जो सपने देखे है हमारी सरकार उन सपनों को साकार कर रही है। हमारे तरफ से सभी रिक्त पड़े 24 हज़ार सरकारी पदों को भरा जाएगा और अभी तक 10 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

हमारी सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर भी हाई कोर्ट में मजबूत पैरवी की गयी। हमारे ओर से 5 लाख तक रुपय फ्री उपचार देने वाली अटल आयुषमान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत 460 करोड़ रुपये अभी तक खर्च किये गए है। जिससे साढ़े तीन लाख लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने घंटाकर्ण देवता लोस्तु का सातवां धाम घोषित करने, किलकिलेश्वर मंदिर चौरास का हिंडोलाखाल ब्लॉक भवन के निर्माण किया। नैथाणा बिन्दीगेरा कॉलोनी में पीसी सड़क का नवीनीकरण, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस देवप्रयाग विधानसभा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदो के नाम पर स्कूलों और सड़कों का नाम रखे जाने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here