मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता दर्शन हॉल आयोजित अन्नोत्सव प्रोग्राम में 6 लाभार्थियों को किट दिए। इस प्रोग्राम में क्षेत्र के 9230 राशन की दुकानों से निशुल्क खादान खरीदा जाएगा। कुल मिलाकर 14 लाख राशन थैलो प्रतिपादन होगा। कोरोना काल के लॉकडाउन में जब सब कुछ बन्द था तो सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में फ्री राशन दिए। इस साल 2020 में अन्नोत्सव योजना प्रोग्राम में अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लाभार्थियों को अप्रैल से लेकर नवंबर के महीने तक प्रति यूनिट 05 किलोग्राम गेंहू और चावल इसके अलावा 1 किलोग्राम दाल प्रति कार्ड फ्री दिया जाएगा। अगले साल 2021 मद मई से लेकर नवंबर के महीनों तक परिवारों के लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 किलोग्राम गेंहू और चावल मुफ्त दिया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत योजना में भारत सरकार ने 5 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति और 1 किलोग्राम चन्ना प्रति परिवार फ्री देंगे। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में क्षेत्र में अगस्त 2020 महीने से राशनकार्ड जरूरी कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र में दूसरे क्षेत्र से आने वाले परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।
इस योजना में वर्ष 2020 और 2021 में अप्रैल से लेकर जून तक 3- 3 महीने 10 परिवारों को 12.50 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति कार्ड सब्सिडी दरों पर वितरित किया गया। इसके अलावा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और राज्य खाद्य में 24 लाख परिवारों को 2 किलो चीनी प्रति कार्ड, 25 रुपय प्रति किलो दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्जवला योजना, आयुषमान भारत योजना, आत्मनिर्भर भारत, किसान सम्मान निधि सहित विभिन जरूरी योजनाओं से करोड़ो भारतीयों को लाभान्वित किया।
READ ALSO: दुखद खबर: आतंकियों से मुठभेड़ में JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद…
READ ALSO: पंजाब रेजिमेंट का जवान किसानों के आंदोलन में शामिल? जानिए सोशल मीडिया में चल रही इस खबर की सच्चाई….